बांका, अगस्त 21 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के साहभंज बाजार में चिर प्रतीक्षित नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटिया नाला निर्माण को लेकर बुधवार को साहनगंज बाजार के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक मनोज यादव से मिलकर उन्हें ठेकेदार के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें ग्रामीण संजीव कुमार भगत, सुजीत कुमार, गुलशन राजन, अब्दुल हमीद, मंटू साह, अलख निरंजन साह, दिन दयाल पंडित, कौशल किशोर पंडित, चंदन कुमार,संतोष कुमार पोद्दार, दिलीप साह आदि ने कहा है की नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। ढलाई कार्य में घटिया गिट्टी लगाया जा रहा है। मिट्टी उक्त बालू लगाया जा रहा है। आर सी सी ढलाई का कार्य 1: 4: 6 के अनुपात में किया जा रहा है। छड़ सीमेंट गुणवत्तापूर्ण नहीं लगा...