बांका, अगस्त 30 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को आर.एम.के. इंटर उच्च विद्यालय मैदान में राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सह निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका श्रीनिवास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संरक्षक प्रतिनिधि अनुपम गर्ग के बड़े भाई दीनानाथ अग्रवाल, माय भारत बांका के युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कुंदन कुमार उर्फ चंदन कुमार, तथा दिव्यांग खेल कोच सुभाष यादव उपस्थित रहे। बांका जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ समाज एवं सरकार के संयुक्त प्रयास से यह खेल महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सफल प्रतिभागियों को बिहार बाल ...