बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। स्व मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन होते ही क्षेत्र के किसानों एवं आम लोगों की भारी भीड़ जाने लगी। इस प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों से दुकानदार तो आए ही हैं। बांका एवं भागलपुर से सरकारी विभागों के काउंटर खोले गये हैं। गव्य विकास विभाग के द्वारा बनाया गया प्रदर्शनी मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र था यहां बांका जिले में होने वाले विभाग के कार्यों को एक आकृति के माध्यम से दिखाया गया था। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। 80, प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप इरीगेशन के सामग्री दी जा रही थी। कृषि विभाग द्वारा उन्नत किसान का घर दिखाया गया है जो किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र है। प्रदर्शनी में जीविका दीदी के द्वारा आलू का दो वर्मी कंपोस्ट से तैयार सब्जी की बिक्री हो रही है। मॉडर्न नर्सिंग कॉलेज की छात...