बांका, सितम्बर 23 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शक्ति की देवी मां दुर्गा के जयकारे व भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही गांव से लेकर बाजार तक सभी मां दुर्गा की उपासना में लीन हो गए। हर जगह गूंज रहे शाश्वत वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे इलाके में भक्ति की बयार बह रही है। इधर पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिरों में मां की पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतार लगने लगी है। नवरात्र को लेकर कटोरिया के मौथाबाड़ी पंचायत के बेलचुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल 551 कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर दरदा मंदिर घाट पहुंचीं। जहां से कलश में जल भरकर पूजन स्थल लाया गया। जिसके बाद पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई। इस दौरान अश्व रथ एवं ढोल-नगाड़...