बांका, जून 12 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में आम तोड़ने के विवाद में एक युवती को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल युवती रितु कुमारी की मां मनीषा देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी सुगना कुमार अपनी पत्नी कविता देवी एवं पुत्री मिनाक्षी कुमारी के साथ जबरन उनके बगीचे के आम तोड़ रहे थे। रितु ने जब आम तोड़ने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह किसी तरह भागकर अपने घर आ गई। थोड़ी देर बाद सुगना कुमार उनके घर में आकर उनकी पुत्री पर लोहे के रॉड से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। परिजनों ने घायल युवती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...