बांका, सितम्बर 22 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना पुलिस ने कांड के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों के खिलाफ धारा 353, 332, 333, 335, 427, 34 भारतीय दंड संहिता तथा लोक संपत्ति की नुकसानी का निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान योगेंद्र शर्मा पिता भिखो शर्मा एवं चौधरी शर्मा पिता लोको शर्मा, दोनों निवासी ग्राम मोहनडीह थाना आनंदपुर जिला बांका के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्तों को छापेमारी अभियान के दौरान विधिवत गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...