भागलपुर, सितम्बर 23 -- बांका। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं की देखरेख में संपन्न होगा। गर्भवती, धात्री महिलाओं और छोटे बच्चों को पोषण युक्त राशन उपलब्ध कराने की योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सरकार की मंशा कुपोषण को दूर कर स्वस्थ समाज निर्माण करना है। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि इस तरह की योजनाएं परिवार के लिए सहायक होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...