बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय सनातन संथाल महाकुंभ में बुधवार को ऐतिहासिक धर्म पुनर्वापसी का साक्षी बना। इस अवसर पर असम, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से आए करीब 300 संथाल परिवारों ने ईसाई धर्म त्यागकर पुनः सनातन संथाल समाज में घर वापसी की। अखिल भारतीय सनातन संथाल समाज द्वारा आयोजित इस महाकुंभ में धर्म जागरण, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का संदेश गूंजता रहा। कार्यक्रम अखिल भारतीय सनातन संथाल समाज की गुरुमाता रेखा हेंब्रम की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ, जहां सभी परिवारों का विधिवत शुद्धिकरण कर उन्हें सनातन समाज में पुनः प्रवेश कराया गया। शुद्धिकरण संस्कार के पश्चात सभी परिवारों को सनातन समाज के मूल सिद्धांतों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। पूरे आयोजन के दौरान वाताव...