भागलपुर, अगस्त 25 -- बांका। बांका जिले के अमरपुर रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से नये अस्पताल भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए सोमवार से पुराने एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया। लंबे समय से यहां के मरीज और आम जनता बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, पुराने भवनों की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकना, दीवारों में दरारें और जगह-जगह जर्जर ढांचा मरीजों के लिए खतरा बन चुका था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया कि नए भवन का निर्माण कर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...