भागलपुर, अगस्त 17 -- बांका जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में राजस्व महाअभियान के तहत कार्य तेजी से जारी है। अभियान के दौरान राजस्व से जुड़ी लंबित मामलों के निष्पादन, नामांतरण, जमाबंदी से संबंधित समस्याओं का समाधान, दाखिल-खारिज एवं लगान वसूली जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर आम लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य राजस्व मामलों में पारदर्शिता लाना और लोगों को त्वरित राहत पहुंचाना है। वहीं प्रखंडों के ग्रामीणों ने शिविरों के आयोजन से संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान अब संभव हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...