भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बांका। शुक्रवार की सुबह सुईया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैरधनियां जंगल से एक युवक का शव बरामद किया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के झीकुलिया गांव निवासी 43 वर्षीय सुबोध कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। शव जंगल में पड़े होने की सूचना मिलने के बाद सुईया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और उसके हालिया गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर...