भागलपुर, अगस्त 28 -- शंभूगंज। प्रखंड मुख्यालय से असरगंज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढों में खुला पत्थर और गिट्टी फैलने के कारण बाइक सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से विभाग द्वारा बिना अलकतरा डाले केवल सतही मरम्मत की गई, जिससे सड़क और भी खतरनाक हो गई है। राहगीरों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह मुख्य मार्ग हादसों का जाल बन चुका है। शाम के समय गिट्टी और पत्थर नजर नहीं आते, जिससे फिसलकर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रतिदिन छोटे-बड़े कई वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया, "सड़क पर मरम्मत का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। बारिश में यह गड्ढे और भी खतरनाक हो गए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है क...