भागलपुर, मई 29 -- बांका। चान्दन पावर सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को अगले तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। चान्दन पावर सब स्टेशन द्वारा दिनांक 29, 30 एवं 31 मई को आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे, जिसके कारण सुबह 7:30 बजे से लेकर दिन के 11:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार, इस अवधि में पावर सब स्टेशन की तकनीकी जांच, लाइन मरम्मत, ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरणों का रख-रखाव किया जाएगा, जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मेंटेनेंस कार्य को सुरक्षा मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...