भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बांका। पकरिया एवं झखरा पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली मेहरपुर पथ पर करीब दो माह पूर्व धाराशाई हुई पुलिया का अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। पुलिया टूटने के बाद से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह जोखिम भरा बना हुआ है। मजबूरी में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल, साइकिल और बाइक से आवागमन कर रहे हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लोगों ने शीघ्र अस्थायी पुल या डायवर्जन बनाकर आवागमन सुचारू करने की मांग की है, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उन्हें खतरा न उठाना पड़...