अररिया, दिसम्बर 30 -- बांका। बांका जिले के मेहरपुर गांव में सड़क निर्माण कार्य को कुछ ग्रामीणों द्वारा रोक दिए जाने से करीब 150 घरों की हरिजन बस्ती टापू में तब्दील हो गई है। सड़क निर्माण रुकने से बस्ती का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत होती है। बस्ती के लोगों ने प्रशासन और सरकार से जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सड़क उनके लिए जीवन रेखा है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...