अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता बिहार के सबसे बड़े राजकीय मेलों में शामिल मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुरक्षा, यातायात, पेयजल, स्वास्थ्य और साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई है। आज जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर महोत्सव की तैयारियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक कलाकारों की प्रस्तुति और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। महोत्सव में जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचेंगे। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन ...