भागलपुर, जुलाई 10 -- चांदन। चांदन प्रखंड अंतर्गत भैरोगंज से कुसोना तक की वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण कार्य भले ही शुरू हो चुका है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तय मानक के विपरीत कम मात्रा में बालू, गिट्टी और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कई सड़कों की हालत कार्य पूरा होने के कुछ महीनों के भीतर ही पुनः जर्जर हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में न तो किसी अभियंता की निगरानी हो रही है, और न ही कोई गुणवत्ता परीक्षण। ग्रामीण विकास विभाग-2 के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता इस कार्य से बेखबर नजर आ रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...