भागलपुर, अगस्त 28 -- बांका। जिले के फुल्लीडुमर और खेसर थाना क्षेत्र में हाल ही में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब इन दोनों अधिकारियों के सामने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की बड़ी चुनौती होगी। इन क्षेत्रों में लंबे समय से अपराधियों का बोलबाला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन, शराब माफिया और अवैध कारोबारियों का जाल यहां गहराई तक फैला है। इसके साथ ही चोरी-चकारी, पियक्कड़ों की हरकतें और असामाजिक तत्वों की सक्रियता आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इन अपराधों को रोकना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना दोनों नए थानाध्यक्षों की प्राथमिकता होगी। फुल्लीडुमर व खेसर थाना क्षेत्र में कई बार अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी तो हुई, लेकिन इसका स्थायी समाधान नहीं निकल सका। वहीं शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार सक...