अररिया, नवम्बर 7 -- बांका। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज बेलहर और साहबगंज में रोड शो करेंगे। उनके दौरे को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं। प्रशांत किशोर लगातार सीधे जनता से संवाद करने और गांव-गांव जाकर स्थानीय समस्याओं को सुनने के अभियान पर हैं। रोड शो में समर्थकों और युवाओं की बड़ी भागीदारी की संभावना है। माना जा रहा है कि वह इस दौरान रोजगार, शिक्षा, पंचायत स्तर पर जवाबदेही और विकास मॉडल को लेकर अपनी बात रखेंगे। जन सुराज के कार्यकर्ता मार्ग और सभा स्थलों को सजाने में जुटे हैं। प्रशासन ने यातायात और भीड़ नियंत्रण की तैयारियां कर ली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...