भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बांका। धोरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार शराब की खेप गुप्त रूप से तस्करी के लिए लाई जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा शराब तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंपते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...