बांका, जून 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौर में चांदन नदी में डूबने से दो बच्चियों की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चियों को बचा लिया गया जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। रजौन थाना क्षेत्र के शिकानपुर गांव के रूपेश यादव की पुत्री निशा कुमारी (11 वर्ष) एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव के उदय यादव की पुत्री राखी कुमारी (11 वर्ष) की डूबने से मौत हुई। सुभाष यादव की पुत्री काजल कुमारी (12 वर्ष), पांडव कुमार यादव की पुत्री अनीषा कुमारी (11 वर्ष), रूपेश यादव की पुत्री निशा कुमारी (11 वर्ष) एवं बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव के उदय यादव की पुत्री राखी कुमारी (11 वर्ष) थीं। राखी कुमारी अपने नाना छविल यादव के घर पर ही रहती थी। काजल के पिता सुभाष यादव ने बताया कि चारों बच्चियां रजौन थाना क्...