भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बांका। जिले में लगातार घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर लोग देर से अपने काम पर निकल रहे हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप से आलू, दलहन और तिलहन उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं। किसानों का कहना है कि अधिक ठंड और कोहरे से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, जिससे उत्पादन घटने की आशंका है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क रहने और सावधानी से वाहन चलाने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...