भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। गोपालपुर गांव के समीप स्थित एक बांध में शनिवार की देर रात नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह पानी में शव को तैरते देखा तो शोर मचाया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला। हालांकि किसी ने बच्चे का शव उठाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने बच्चा छोड़ दिया होगा या जन्म के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई होगी। घटना ने पूरे क्षेत्र को विचलित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...