भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। कमरडीह गांव का एक युवक शुक्रवार की रात अचानक फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और आनन-फानन में उतारकर भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। डॉक्टरों के अनुसार हालत नाजुक बनी हुई है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे लगातार उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आज के दौर में मानसिक दबाव और बेरोजगारी जैसे कारण युवाओं को अवसाद की ओर धकेल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...