भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बांका। भीषण ठंड को देखते हुए चान्दन अंचलाधिकारी रविकांत कुमार के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। चान्दन बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार और तिवारी चौक पर अलाव जलाया गया है। इससे राहगीरों, मरीजों और स्थानीय लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। प्रशासन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...