भागलपुर, सितम्बर 28 -- बांका। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष आज अमरपुर पहुंचे। वे पार्टी के "उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम" में हिस्सा लेंगे। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठन से जोड़ना और बिहार में हुए विकास कार्यों की जानकारी देना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस संवाद के जरिए युवाओं की समस्याओं और सुझावों को भी सुना जाएगा। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और पार्टी नेताओं ने इसे सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...