भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बांका। अमरपुर बाजार में लंबे समय से लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए आज प्रशासन द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा। अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी। प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को सूचना दे दी थी। अभियान के दौरान पुलिस बल और अंचल कर्मियों की तैनाती रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि बाजार को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...