भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बांका। बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन की ओर से बाराहाट के पजवारा क्षेत्र में अलाव जलाने का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य ठंड से राहत प्रदान करना है, खासकर राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को। अलाव की व्यवस्था प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रात और सुबह के समय काफी राहत मिलेगी। अंचल अधिकारियों ने बताया कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए आगे भी अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से सहयोग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...