भागलपुर, अक्टूबर 10 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के तहत पंजवारा थाना की पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मीचक निवासी बिट्टू कुमार दास,पिता रोहित दास को चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाभी के साथ दबोच लिया।एसएचओ चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस गश्ती के साथ वाहन जांच अभियान चला रही थी।इसी दौरान पंजवारा चेकपोस्ट पर झारखंड की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह जिस मोटरसाइकिल पर सवार था,वह चोरी की है। युवक की संदिग्ध गतिविधि के कारण जब बाइक के चेसिस व इंजन नंबर मिल...