कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर ढोसकहा गांव में बुधवार को बहू से झगड़े के बाद संदिग्ध हाल में एक महिला की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। मकदूमपुर ढोसकहा निवासी रामलोचन मिश्रा ने बताया कि उनके छोटे बेटे अनुराग की शादी इलाके के जाठी गांव की खुशी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद सड़क दुर्घटना में बेटे अनुराग की मौत हो गई। इस पर बहू प्रयागराज के झलवा में किराए का मकान लेकर रहने लगी। बुधवार को वह अपने भाई व एक अन्य रिश्तेदार के साथ ससुराल मकदूमपुर ढोसकहा आई थी। किसी कागज को लेकर उसका ज्ञानमती (60) से झगड़ा हुआ था। इसी के कुछ देर बाद ज्ञानमती अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन कुछ समझा पाते, इससे पहले ही उसने दम ...