कानपुर, जून 6 -- पनकी में एक महिला ने अपनी बहू व उसकी मां पर चाकू से हमला करने का, वहीं एक वृद्धा ने अपने बेटे पर डंडा मारकर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पनकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पनकी के सरायमीता कच्ची बस्ती निवासी अर्चना तिवारी के मुताबिक उनकी बहू दीपका तिवारी व उसकी मां सुधा अवस्थी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी और हाथ में चाकू मारा था। इसी तरह कपली बहेड़ा निवासी पार्वती देवी के मुताबिक दो जून को बेटे राजू ने शराब के लिए रुपए न देने पर गाली गलौज करते हुए उनके हाथ में डंडा मार कर उसे तोड़ दिया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...