औरैया, दिसम्बर 21 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली अजीतमल में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उसकी पुत्रवधू की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार परेशान कर रहा है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता है, जबकि घर पर उसकी पुत्रवधू और दो नाबालिग बेटियां रहती हैं। आरोपित न केवल बहू को बदनाम करने की धमकी देता है, बल्कि विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। बेटियों को भी नुकसान पहुंचाने की बात कहकर डराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि इस वजह से पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई कर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। कोतवाली पुल...