गढ़वा, जून 12 -- धुरकी। थाना अंतर्गत टाटीदीरी गांव निवासी 67 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी को उसकी बहू और पोती ने टांगी से मार कर घायल कर दिया। भुक्तभोगी शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। सभी को उनके हिस्से का जमीन बराबर-बराबर भागों में बंटवारा कर दिया था। शेष बची जमीन को वह अपने पास रखे हैं। उसी जमीन का बंटवारा करने के लिए मारपीट की गई। उसने बताया कि बहू तबस्सुम बीवी व पोती तकिबुन निशा ने धारदार टांगी से मार कर माथा फोड़ दिया। आनन-फानन में उसके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...