तेल अवीव, अक्टूबर 15 -- Israel Hamas War: इजरायल ने उम्मीद जताई है कि हमास बाकी बंधकों को भी उसे लौटा देगा। अमेरिका की मध्यस्थता वाली योजना के तहत, हमास ने सोमवार को सभी 20 जिंदा बंधकों को इजरायल को सौंप दिया, लेकिन अब तक 28 मृत बंधकों में से सिर्फ सात को ही लौटाया है। इसमें से एक का शव बंधक से मैच नहीं कर रहा है, जिसके बाद इजरायल और हमास के बीच तनाव फिर से बढ़ गया। इजरायल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेन ग्वीर ने हमास को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि हमास को धरती से मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत हो गई बेइज्जती। सैकड़ों ट्रकों के लिए गेट खोलने के कुछ ही पलों बाद, हमास जल्दी से अपने जाने-पहचाने तरीकों पर लौट आया- झूठ बोलना, धोखा देना, और परिवारों और लोगों के साथ गलत व्यवहार करना। नाजी आतंकवाद सिर्फ ताकत समझता है, और इससे जुड़ी समस्य...