नई दिल्ली, जून 16 -- अमिताभ बच्चन बारिश के बावजूद रविवार को उनके घर के बाहर पहुंचने वाले फैन्स का आभार जताया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने बहुत समझाया कि बारिश में न खड़े हों, घर जाएं पर फैन्स अड़े रहे। अमिताभ ने लिखा के उनके मन सबके लिए दिल से सम्मान है। बिग बी ने यह भी लिखा कि वह नहीं चाहते थे कि वहां से हटें लेकिन बारिश तेज थी और उनकी वजह से लोग भीग रहे थे। उन्होंने बारिश में खड़े लोगों की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।नहीं हैं शब्द अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है. 'मूसलाधार बारिश लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे। इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं, न कोई शब्द। बस ईश्वर की कृपा बनी रहे मुझ पर नहीं- उन पर जिनका स्नेह कोई भी बारिश नहीं रोक सकती। बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है, लेकिन नहीं, खड़े रहे, अड़े रहे। मैं न...