बलिया, दिसम्बर 27 -- भीमपुरा। रामकरण इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित स्व.रामसागर सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मैच बहुता व रतनपुरा के बीच खेला गया। जिसमें बहुता की टीम नौ विकेट से रतनपुरा की टीम को हराकर अगले मुकाबले में जगह बना ली। शुभारंभ भाजपा नेता भरत ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर बहुता की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी रतनपुरा की टीम ने निर्धारित दस ओवरों के मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 43 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। जवाब में खेलने उतरी बहुता की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर अगले मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में अंपायर की भूमिका टनमन यादव व दिनेश चौहान ने निभाई, जबकि उद्घोषक बृजेश यादव वीरू स्कोरर श...