कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- बहुजन समाज पार्टी की सोमवार को सिराथू में बैठक हुई। नौ अक्तूबर को लखनऊ चलो अभियान को सफल बनाने और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस की तैयारी पर चर्चा हुई। मंडल प्रभारी प्रयागराज रामनरेश पासी ने कहा कि नौ अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व जनता लखनऊ पहुंचे। इस रैली को ऐतिहासिक और सफल बनाया जाए। बहुजन समाज पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाईं और आज भी बसपा उसी मिशन और विजन के साथ काम कर रही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, पिछड़ा वर्ग भाईचारा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गौतम, जिला सचिव अशोक सोनकर, पीपी चौरसिया, नियाज अहमद पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बच्चन पाल, कंधई लाल गौतम, विधान सभा सचिव सिराथू घनश्याम कुमार गौतम, सुकरू लाल निर्मल, सेंहद...