देहरादून, जनवरी 15 -- हरिद्वार। बहुजन क्रांति मोर्चा व अन्य दलित संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर उड़ीसा की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक कटक उड़ीसा में बामसेफ का 42वा राष्ट्रीय अधिवेशन होना था जिसे नहीं होने दिया गया। भाजपा सरकार दलितों का शोषण कर रही है। आरएसएस और भाजपा मिलकर देश को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा का जहां भी शासन है वहां पर अत्याचार बढ़ रहा है। पहले भी अधिवेशन हुए हैं कभी किसी का नुकसान नहीं किया तो अब सरकार को कैसा डर सता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...