बागेश्वर, जून 17 -- गरुड़, संवाददाता। नगर पंचायत की एक बहुकार्मिक को हटाने पर अन्य कार्मिक भड़क गए। उन्होंने कार्य बहिष्कार कर नपं कार्यालय में प्रदर्शन किया। पक्ष में आए सभासदों ने कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और अध्यक्ष को खरी खोटी सुनाते हुए नारेबाजी की। नगर पंचायत कार्यालय में आउटसोर्स से तैनात बहु कार्मिक भावना कांडपाल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नपं अध्यक्ष भावना वर्मा ने उनकी सेवा समाप्त कर दी। इससे गुस्साए बहु कार्मिकों ने भावना कांडपाल की सेवा बहाल करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया और कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही राम मंदिर दर्शानी वार्ड के सभासद अंकित जोशी, गढ़सेर वार्ड के सभासद प्रदीप गुरुरानी, भकुनखोला वार्ड के सभासद ललित प्रसाद, स्याल्दे वार्ड की सभासद मोनिका वर्मा कार्यालय आ धमके और ह...