रुडकी, दिसम्बर 31 -- एडीएम प्रशासन पी आर चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड लक्सर की न्याय पंचायत बहादुरपुर खादर पंचायत भवन में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। शिविर में 865 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 64 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए। अपर जिलाधिकारी पी.आर चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बहुउद्देशीय शिविर में जो शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं उन शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...