रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत उप जिला चिकित्सालय में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की थीम पर बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य और पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार को आयोजित इस शिविर में कुल 2,751 लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिव्यांग लाभार्थियों को 10 कान की मशीन और 3 व्हीलचेयर प्रदान कीं। प्रधानमंत्री की योजना के तहत टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को निक्षय किट वितरित की गई। शिविर में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत 31 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जबकि 21 विकलांग प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर...