छपरा, जनवरी 24 -- पुलिस ने गैरेज संचालक को हिरासत में लिया बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा चंवर में शुक्रवार की रात गैरेज में काम करने वाले एक मैकेनिक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस स्पष्ट कारणों की जांच में जुटी है। हांलाकि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या किए जाने की चर्चा है। हत्या के खिलाफ लोगों ने रोड जाम कर दिया। मृतक थाना क्षेत्र के सरमी गांव निवासी अरुण साह का बड़ा पुत्र बीस वर्षीय राजन कुमार बताया जाता है। वह धवरी चंवर के निकट स्थित एक गैरेज में काम करता था। गैरेज उसी गांव के एक युवक द्वारा संचालित किया जाता है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैरेज संचालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनों...