हापुड़, सितम्बर 1 -- कस्बे बहादुरगढ़ में रविवार सुबह को आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। यामीन और शाहिद के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते पथराव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को यामीन व शाहिद कस्बे में स्थित एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होते होते मारपीट हो गई। वहीं, दोनों ओर से पथराव भी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यामीन और शाहिद के बीच पैसों को लेकर विवाद था। पहले दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद हल्की मारपीट की भी स्थिति बनी। हालांकि, घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नह...