किशनगंज, जनवरी 25 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सड़क जाम से जुड़ी समस्या का निदान के लिए नगर प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कलांतर में किए गये सारे प्रयास विफल होने के बाद नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत झांसी रानी चौक से कॉलेज चौक तक सड़क जाम से जुड़ी दशकों पुराना मामला रुटीन समस्या का हिस्सा बनकर रह गया है। जानकारी के अनुसार सड़क जाम से जुड़ी समस्या का निदान हेतु बहादुरगंज प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण अधर में चले जाने एवं विगत वर्ष जनवरी 2025 में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा से जुड़ी बैठक के बाद नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा भारी मालवाहक वाहनों की सुबह से लेकर शाम तक नो इंट्री से जुड़ा बैरियर सिस्टम लागू होने के बाद सड़क जाम से जुड़ी समस्या में काफी हद तक राहत मिली थी। बाद के तीन माह बाद नो इंट्री बैरियर सिस्टम प्रभावी नहीं होने एवं नो इंट्री से ज...