किशनगंज, जुलाई 7 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। रविवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जानकारी के अनुसार मुहर्रम पर्व को लेकर दिन में अली हुसैन चौक से तजिया के साथ निकाले गये अखाड़ा जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बाबा अहद शाह बारसी के मजार और मस्जिद तक भ्रमण करते हुए करबला मैदान पहुंची। रविवार शाम पांच बजे तक गोपालपुर, बारा डांगा, नटुआपारा,झिलझिली,पलासमनी, जुरैल,बिरनिया आदि स्थानों से लगभग डेढ़ दर्जन अखाड़ा ठोल -नगाड़ा एवं धार्मिक पताका चिह्न के साथ बहादुरगंज बाजार स्थित पुरब और पश्चिम करबला मैदान में प्रवेश कर मुहर्रम के रस्म को अदा किया। मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अखाड़ा रुट एवं प्रमुख चौक चौराहों में पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किया गया था। बहादुरगंज में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने...