किशनगंज, जनवरी 23 -- बहादुरगंज। सड़क जाम से मुक्ति के लिए कलांतर में प्रस्तावित बाईपास सड़क का निर्माण लंबे समय से अधर में लटक जाने से योजना के कार्यान्वयन पर सवालिया निशान लग गया है। जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले विभागीय स्तर पर बहादुरगंज एल आरपी चौक पश्चिम आखिरी सीमा से पैकटोला पलासमनी होकर कॉलेज चौक होते हुए जुरैल - चौरासी बागी चौक तक रिंग रोड के तर्ज पर प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण का डीपीआर प्रस्तावित सड़क के नजरी नकशा के साथ बनाया गया था। लगभग 110 करोड़ की लागत से साढ़े छह किलोमीटर लंबी प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण को आज तक हरी झंडी नहीं मिलने से योजना के कार्यान्वयन पर सवाल खड़ा हो गया है। तत्कालीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं पूर्व तत्कालीन विधायक अंजार नईमी द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र वासियों को सड़क जाम से मु...