हरिद्वार, जनवरी 11 -- कनखल क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी और जबरन शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कनखल थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह बहादराबाद में नौकरी करती है। आरोप है कि दीपांशु कंडारी निवासी हरिद्वार पिछले दो साल से उसका पीछा कर रहा है। पूर्व में भी आरोपी ने छेड़खानी की थी, जिसकी जानकारी युवती ने अपने पिता को दी थी। तब आरोपी ने माफी मांगकर भविष्य में ऐसी हरकत न करने का भरोसा दिया था। लेकिन, 10 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे जब युवती ड्यूटी के लिए निकली, तो आरोपी अचानक उसके सामने आ गया। उसने युवती का हाथ पकड़कर जबरन साथ चलने को कहा और शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर धक्का-मुक्की और छेड़खानी की दी। युवती के शोर मचाने प...