हरिद्वार, सितम्बर 20 -- श्यामपुर। ग्राम पंचायत पीली पड़ाव के प्रधान शशि पाल सिंह झंडवाल ने बहाती जाति को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग उठाई है। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, देहरादून को पत्र भेजकर कहा कि यह जाति राज्य की ओबीसी श्रेणी में पहले से दर्ज है, लेकिन केंद्र की सूची में नाम न होने से छात्र-छात्राएं व युवा केंद्र सरकार की योजनाओं और नौकरियों से वंचित हैं। झंडवाल ने आयोग से जनहित में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की। उनका कहना है कि पंजीकरण होने से युवाओं को शिक्षा व रोजगार में अवसर मिलेंगे और समाज का मनोबल भी मजबूत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...