बुलंदशहर, मई 30 -- बहलीमपुरा रजवाहे पर नई दीवार के हो रहे काम पर धांधली का आरोप लगाया गया है। गांव हुर्थला के प्रधान ने गुरूवार को मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में गांव हुर्थला के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह लौर ने बताया कि बहलीमपुरा रजवाहे पर जो नई दीवार लगाई जा रही है उसमें दीवार में केवल फाइन सेंड से ही चिनाई की जा रही है जो वर्तमान में जगह-जगह से गिर रही है। जबकि दीवार में कोर सेंड व सीमेंट से चिनाई की जानी थी, लेकिन मानकों के विपरीत काम किया जा रहा है। उसके बाद इंटरलाकिंग लगाई जा रही है। वह भी गलत तरीके से लगाई जा रही है। इंटरलाकिंग टाइल्स में प्रयोग होने वाली कोई भी चीज उसके बेस में नहीं डाली जा रही है। उनका आरोप है कि इस कार्य में सरकारी धनराशि का दुरु...