रामपुर, जनवरी 20 -- वृद्ध ने अपनी चौदह वर्षीया नाबालिग पोती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध का कहना है कि बीते शनिवार की दोपहर दो बजे उनकी चौदह वर्षीया पौत्री घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर रतनपुरा गांव निवासी भीमा नामक युवक उनके घर में आया और नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कुछ लोगों ने दोनों को साथ जाते देखा था। घर पहुंचने पर जब पोती नहीं मिली, तो उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। थक-हारकर वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी भीमा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। ना...